Nov 8, 2025

बहुत दूर हो गये

 वह पल साथ था तुम्हारा

प्यार भरा. . . . . . . . . . . ।

अहसास आज भी है उसका

इकरार भरा. . . . . . . . . . .॥

उम्मीद अब भी है शेष

मिलेंगें हमतुम  . . . . . . .

होगा  प्यार हमारा - तुम्हारा॥ 

भर आई थी मेरी आँखें 

तुम्हारे दर्द का जब 

अहसास हुआ।

कितनी  दूर हो 

तुम मुझसे इसका 

मुझे पता मिल गया।

इतना नजदीक

         रह कर भी

हम आज

         बहुत दूर हो गये.........?

भर लिये आप

          दामन में खुशियाँ

मगर हम

          मजबूर रह गये........?

यादों के महल में

         क्या कोई फूल खिलेगा

हसरत हमारी

          वीरान कर गयें

इतना नजदीक

         रह कर भी

हम आज

         बहुत दूर हो गये.........? 

No comments:

Post a Comment