Jan 2, 2017

Motivational Poem In Hindi मैं युवा हूँ mai yuva hoon




Motivational Poem In Hindi

मैं युवा हूँ 
mai yuva hoon



मैं  युवा हूँ 
मुझमें सूर्य सी 
उष्णता है 
चाँद की शीतलता भी है 
मैं प्रकृति की 
अदभुत कृति हूँ 
कुछ समय-अवधि की 
वृति हूँ 

मैं  युवा हूँ
जोश है, उम्मीद है 
तूफां को भी रोकने की 
साहस है 
मैं  लाचार नहीं 
एक विचार हूँ 
कुछ समय के लिए 
दुनिया पर छा जाता हूँ 
वीर बनकर, योद्धा बनकर 
क्रान्तिकारी बनकर, खिलाड़ी बनकर 
राजनीतिक बनकर, समाज सेवक बनकर 
वैज्ञानिक बनकर कुछ ऐसा कर गुजरता हूँ 
सदियों तक पुकारा जाता हूँ 
मैं युवा हूँ । 

तुम भी युवा हो 
वही साहस, वही रंग-रूप 
वही जोश, वही विचार 
देख रहा हूँ तुम्हारे पास 
तुम्हारा नाम किस रूप में
पुकारा जायेगा........ ?
तुम भी युवा हो
,,,,,,,,,,,,,,,,,,


No comments:

Post a Comment