Motivetional Poem In Hindi
भरोसा खुद पर रखो
bhrosa khud par rakho
भरोसा खुद पर रखो तो
ताकत बन जाती है ।
तूफानों से टकराने की
हिम्मत मिल जाती है ॥
अपने अंदर साहस भरी जिद बना कर तो देखो,
संकल्प पूरे हो जायेंगे, इरादा बना कर तो देखो।
घबराने से क्या मिलता है
सोचो जरा..........
अपने को कम आंकने की
क्यों आदत बना ली है ?
कल तुम्हीं होगे देश के नायक और यहाँ के निर्माता
तुम से ही उम्मीद करती है, यह धरती माता
विश्व का कल्याण हो,
विश्व का विकास हो।
मानव मानव बन कर रहे,
सभी जीव-जंतु का साथ हो॥
मानव का प्रकृति से प्रेम बढ़े, जीवन का प्रथम उद्देश्य बनाना
धरती पर जीवन बनी रहे, जग में ऐसी सीख जगाना
संरक्षित करना जल को
हवा को प्रदूषण रहित बनाना।
लौटाना मेरी हरियाली को
स्वच्छ व सुन्दर विश्व बनाना॥
No comments:
Post a Comment