Aug 11, 2018

Motivational Poem In Hindi ' यह जीवन अनमोल है' Yah Jivan Anmol hai
























यह जीवन अनमोल है

एक बार
मिलने वाला
यह जीवन अनमोल है।

गुफाओं में रहने वाला
कल का मानव
अपनी बुद्धि और कौशल से
अपनी पहचान बनायी है।

कर दिया उसने साबित
चिंतन व सृजन से
विकास के सिद्धांत पर,
यह जीवन कायम है।

मुसीबतों के
काले गहरे बादलों में
ज्योति किरण ढूंढना ही
मानव की असीम प्रतिभा के कार्य हैं।

बाधाओं के आने पर
उनसे घबराने की बजाय
धैर्यपूर्वक उनका समाधान ढूंढने पर
ये छिपी प्रतिभायें मार्गदर्शन करती है। 

जब कभी परिस्थितियां
मुश्किलों के पहाड़ खड़ी करने लगे
जब जीवन का आकाश
काले बादलों से आच्छन्न हो जाये।

अंधेरे के सिवा
कहीं भी प्रकाश की किरण
नहीं दिखाई दे,
तो समझ लेता है मानव
अब शौर्य तथा शक्ति के
प्रदर्शन का समय आ गया है।

गिरना दुर्भाग्य नहीं है,
गिरकर उठने की कोशिश
न करना दुर्भाग्य है,
जीवन हार नहीं, जीत है।
................
ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्

No comments:

Post a Comment