जीवन संघर्ष है परिवर्तन लाने का
jivan sangharsh hai parivartan laney ka
पथ पर कंटक और तूफान
आगे बढ़ना वीर समान
जीत है जीवन, हार न मान
चलता चल वीर जवान
हर क्षण अर्पण, यही है जीवन
है जीवन की यही उपासना।
लेकर विजय की कामना
सफल हो जीवन साधना
मानव प्रेम की भावना
यही जीवन की आराधना
हर क्षण अर्पण, यही है जीवन
है जीवन की यही उपासना।
होगा नया सवेरा
अगर रहेगा हिम्मत सारा
जोश, धैर्य और प्यार होगा
खुशियों का अम्बार होगा
हर क्षण अर्पण, यही है जीवन
है जीवन की यही उपासना।
जीवन नाम है तूफान से टकराने का
जीवन पथ है लक्ष्य की ओर जाने का
जीवन गीत भी है, जीवन मीत भी है
जीवन संघर्ष है परिवर्तन लाने का
हर क्षण अर्पण, यही है जीवन
है जीवन की यही उपासना,
मन के कोने में बैठी एक नन्ही सी आशा
उसकी भी यही है कामना,,,,,,,,,,।।
No comments:
Post a Comment