Jul 8, 2019

Motivational Poem in Hindi मौन रहना एक कला है



मौन रहना एक कला है

मौन अथाह सम्पदा है, 
मौन सर्वोत्तम वाणी।
मौन रक्षा कवच है,
मौन रहते ज्ञानी।।
---------- 
मौन मन का विश्राम है,
मौन आत्मा का गर्व।
मौन रहना कला है,
मौन अनुशासन पर्व।।
-----------
रहते जितनी देर मौन, 
हो जाती है वह साधना।
मन को ताजगी मिल जाती,
है ये आत्म-आराधना।।
---------
जो मौन रहकर भोजन करता, 
होता है वह दीर्घायु। 
चिंता, संकट, तनाव मिटाये,
और बढ़ाये यह आयु।। 
----------
मौन जिह्वा पर नियंत्रण रखता,
अनर्गल प्रलाप से बचाता है। 
सारे अनर्थ की जड़ कलह का, 
इससे नाश होता है।।

==================

No comments:

Post a Comment