छोटी सी जिन्दगी में,
कितने हैं काम पड़े।
कैसे करते हैं लोग,
पर्वत जैसे कार्य बड़े।।
कोई गिनीज बुक में आता है,
कोई नोबुल पुरस्कार पाता है।
कोई सिलेब्रेटी बन जाता है,
कोई स्टार कहलाता है।
छोटी सी जिन्दगी में--------
हमने बचपन गुजारी खेल में,
किशोर बीता आई जवानी,
मस्ती में होता रहा मस्त
और हो गये बड़े।
छोटी सी जिन्दगी में--------
अब अद्वितीय यह समझ में आया,
जीवन में क्यों नहीं कुछ पाया।
सोच कभी बड़े बनने की,
लक्ष्य ही नहीं बनाया।
No comments:
Post a Comment