जागो युवाओं जागो, वक्त तुम्हारा आया है जागो।
बुला रही है मंजिल तुम्हारी, आलस दूर भगाओ।।
हिम्मत हार कर मत बैठो तुम, करो आज हुंकार।
देश तुम्हें बुला रहा है, सुन लो उसकी पुकार।।
आज तुम्हारा दिन है, तुम में है शक्ति अपार।
चलो बढ़ाओ कदम अपना, माटी करे पुकार।।
बन कर तुम दिखला दो सैनिक, रक्षक और जवान।
देश रक्षा सीमा पर करो या देश के अंदर का मैदान।।
या फिर मेहनतकश इंसान बन कर बनाओ देश महान।
कर्मठ किसान बनकर ले आओ खुशहाली का समान।।
बनकर व्यवसायी दिखलाओ, या बनो अद्वितीय नेता।
भारत को जरुरत तुम्हारी, जिम्मेवारी युवा ही तो लेता।।
No comments:
Post a Comment