एक घंटे के अभ्यास से
बिना विशेष प्रयास के,
अपने शौक में माहिर
हम हो सकते हैं।
पर हर कोई कहता है
हमारे पास समय नहीं है।
पर सच तो यह है,
हर किसी के पास समय है।
किसी ने ठीक ही कहा है,
सफल असफल व्यक्ति में
‘मेरे पास समय नहीं था’
यही पांच शब्दों का अंतर होता है।
एक सफल व्यक्ति से पूछा,
व्यस्त रहने पर भी आपको
पढ़ने का समय कैसे मिलता है?
उनका यही उत्तर था,
मात्र एक घंटा का समय
अद्वितीय निकालना तो पड़ता है।
बिना ज्ञान भंडार बढ़ाए,
काम भी तो नहीं चलता है।।
No comments:
Post a Comment