प्यार बिना
गीत को गुनगुना कर देखिए,
चुप्पी को साज बना कर देखिए।
पलकों पर सितारे सजा रखें हैं आप,
रातों की नींद क्यों उड़ा रखें हैं आप।
खिलखिलाहट आप की बता रही है,
खुशियां लौटकर आ गई है।
चुपके से कान में ऐसा क्या कह दिया,
हंसते हंसते चेहरा लाल हो गया।
प्यार में बड़ी ताकत है दोस्तों,
जितनी हंसी उतना ही आंसू है दोस्तों।
प्यार में मिले आंसू से डरता कौन है,
प्यार बिना अद्वितीय रहता कौन है?
No comments:
Post a Comment