Dec 15, 2020


 ओ! पवन धीरे धीरे बहना


बड़ी सर्द फिजा है
जीवन ठिठुरा हुआ है
आस बस इतना है
उनकी खुशबू साथ लाना
ओ! पवन धीरे धीरे बहना।

धूप बर्फीली सी हुई है
जिन्दगी ठहरी हुई सी है
तुम बनकर प्रेम फरिश्ता
उनकी खुशबू साथ लाना
ओ! पवन धीरे धीरेे बहना।

बड़ी सुन्दर दुनिया है
इसके रंग में हमें रंगना
जिंदगी को थाम लेना
तू उधर से  गुजरना
उनकी खुशबू साथ लाना
ओ! पवन धीरे धीरेे बहना।

जिंदगी की नाव को
उम्मीद की पतवार देना
तू जिधर से भी गुजरना
उनके पास जरूर जाना
उनकी खुशबू साथ लाना
ओ! पवन धीरे धीरे बहना।

ओ! पवन धीरे धीरे बहना।
-----------------

No comments:

Post a Comment