एक मुस्कराहट से आप
क्या नहीं कर सकते हैं।
हर किसी का दिल
जीत सकते हैं।।
आप बिना कारण भी
मुस्करा कर देखिए।
जवाब में मुस्कराहट भरा
चेहरा ही मिलेगा।।
जैसे ही आप
किसी की तरफ मुस्कराते हैं।
बदले में एक
मुस्कराहट ही पाते हैं।।
दीपक और मुस्कराहट में एक समानता है,
जब एक दीपक किसी अन्य दीपक को
अपनी ज्योति देता है
तब वह कुछ भी नहीं खोता है।।
मुस्कराहट भी
अपने लिए नहीं होता है।
सामने वाले को मुस्कुराने का
स्नेह निमंत्रण देता है।।
मुस्कराहट एक प्रेरणा है,
ये खुशियाँ बाँटना चाहते हैं।
चलिए अब हम मुस्कराते हैं
आप भी मुस्करायें, यही हम चाहते हैं।।
No comments:
Post a Comment