प्रेम के दीये
आइये, प्रेम के दीये जलायें
रिश्तों की मिठास बढ़ायें
मन के अंधेरे को मिटा कर
जीवन में खुशहाली लायें....
दीपावली की शुभकामनायें
शुभकामनायें....शुभकामनायें
जीवन की एक सच्चाई
रिश्तों में हो गहराई
जो मन में प्रेम जगाये
आओ ज्योति पर्व मनायें....
दीपावली की शुभकामनायें
शुभकामनायें....शुभकामनायें
हर रिश्ते में प्रेम बसा है
ढेर सारा स्नेह छुपा है
क्यों उन्हें छोड़ा जाये
उसे पाने की उम्मीद जगायें
दीपावली की शुभकामनायें
शुभकामनायें....शुभकामनायें
भूले बिछड़े संबंधों से
अंधियारा दूर भगायें
दीप-पर्व पर उनसे मिलकर
संबंधों को संपन्न बनायें
दीपावली की शुभकामनायें
शुभकामनायें....शुभकामनायें
---------------------
--------------------------
No comments:
Post a Comment