Aug 24, 2019

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष Hindi Poem " मानवता"



श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष 

मानवता

गौरव इस बात में है 
हम मानवता की राह पर चलें। 
अपने पीछे छोड़ें ऐसी अच्छी परंपरा
जिसका अनुकरण लोग करें।।

साहस और निर्भीकता की 
खरी पहचान हों।
कठिनाइयों और प्रलोभनों से 
कभी विचलित न हों।। 

जब मानवता के 
आदर्शों को छोड़ा गया। 
तब पास बचा ही क्या? 
कुरूक्षेत्र का युद्ध  हुआ।।

मानवता नहीं देखता
धनाढ्य, शक्तिशाली या विद्वान।
बस हृदय में प्रेम हो, सत्य हो
और हो केवल कल्याण।।

==============================
-----------------------------------------

No comments:

Post a Comment