रक्षाबंधन पर विशेष
बहनें सबसे प्यारी होती हैं
बचपन बीता
संग-संग जिसके,
उन दिनों की याद
कहाँ मिट पाती है।
कुछ भी कह लो इस दुनियाँ में,
बहनें सबसे प्यारी होती है।
माँ-पापा की
जो लाडली
और भैया की
दुलारी कहलाती है।।
कुछ भी कह लो इस दुनियाँ में,
बहनें सबसे प्यारी होती है।।
माता-पिता के आँगन में,
जब रक्षाबंधन मनता था।
बड़ी धूम मचती थी तब,
अब कहाँ वैसी तैयारियाँ होती है।।
कुछ भी कह लो इस दुनियाँ में,
बहनें सबसे प्यारी होती हैं।।
बड़े हो गये उम्र में अब
बहनें ससुराल में होती हैं।
पर रक्षाबंधन पर उनका प्रेम भरा राखी
भाइयों की कलाई पर सज ही जाती है।।
कुछ भी कह लो इस दुनियाँ में,
बहनें सबसे प्यारी होती है।।
उनका प्रेम-स्नेह सदा
बचपन जैसा रहता है।
कुछ भी कह लो इस दुनियाँ में,
भाई-बहन का रिश्ता सबसे प्यारा होता है।।
------------------------
=====================
No comments:
Post a Comment