बनकर सूरज सा तुम चलना,
अंधियारा जीवन का तुम हरना।
सारा जग आलोकित हो जाए,
जीवन में ऐसा रंग तुम भरना।
शुभकामना मिले जग से,
ऐसा ही तुम कार्य करना।।
बनकर सूरज सा तुम चलना,
अंधियारा जीवन का तुम हरना।
धर्म कर्म में रूचि रख कर,
संकल्प अनुशासन धैर्य धरणा।
हिम्मत जोश शौर्य न खोना,
सारे जग से प्रेम करना।।
बनकर सूरज सा तुम चलना,
अंधियारा जीवन का तुम हरना।
युवा हो तुम,
भविष्य उज्ज्वल जग का बनना।
घर परिवार समाज देश का,
नाम रोशन जग में करना।।
बनकर सूरज सा तुम चलना।
अंधियारा जीवन का तुम हरना।।
No comments:
Post a Comment