गुरुवर ज्ञान दाता
आपको सदा नमन,
आपके दिए ज्ञान से,
सफल होता है जीवन।
गुरु आप महान हैं
धरती पर जीवन का कल्याण हैं
शिष्यों के अभिमान हैं
मानव विकास के प्राण हैं
आपकोे नमन, आपकोे नमन
आपकेे दिए ज्ञान से, सफल हुआ जीवन।
गुरु ज्ञान दाता
आपको सदा नमन।।
----------------------
No comments:
Post a Comment