Motivational Poem In Hindi
ये जग सुन्दर उपवन
ये जग सुन्दर उपवन
ये जग प्यार हमारा
खिले हैं रंगबिरंगेे सुमन
यही है सबसे प्यारा
प्यार हमारा.......प्यार हमारा।
गीत की सरगम बनकर
प्यार की राग सुनाती है
प्रेम की थपकी देकर
जीवन से जुड़ जाती है
प्रकृति है प्यार हमारा.......सबसे प्यारा।।
ये जग सुन्दर उपवन
ये जग प्यार हमारा।।
++++++++++++++++++++++++++++++++
No comments:
Post a Comment