May 18, 2019



Motivational Poem In Hindi
मन में घुटते हैं लोग

हँसी जिन्दगी है,
पर हँसते नहीं हैं लोग।
तनाव में जीते हैं,
पर खुशमिजाज बनते नहीं लोग।
हँसी जिन्दगी है, पर हँसते नहीं हैं लोग।

समस्या हो परेशानी हो,
मन की गाँठें खोलते नहीं लोग,
हँसी जिन्दगी है,
पर हँसते नहीं हैं लोग।

खिलखिलाना ठहाके लगाना,
अच्छा नहीं मानते हैं लोग।
हँसी जिन्दगी है,
पर हँसते नहीं हैं लोग।

चुप-चुप रहकर,
मन में घुटते हैं लोग।
हँसी जिन्दगी है,
पर हँसते नहीं हैं लोग।

बच्चों को भी बचपन से,
हँसने पर बंदिश लगाते हैं लोग,
हँसी जिन्दगी है,
पर उन्हें हँसने देते नहीं हैं लोग।

तनाव अनिद्रा रक्तचाप अवसाद को, 
क्यों बुलाते हैं लोग
हँसी जिन्दगी है, 
प्रतिदिन ठठाकर, क्यों नहीं हँसते हैं लोग।

-------------------------------

No comments:

Post a Comment