May 4, 2019

Motivational Poem in Hindi समय कहां तेरे पास है


Motivational Poem in Hindi

समय कहां तेरे पास है


चल उठ, दौड़ लगा ले,
समय कहां तेरे पास है।

हर दिन बीता जाये
समय कहां तेरे पास है।

लक्ष्य बनाना बहुत बड़ा
हौसला तुम्हारे साथ है।

देर न करना, आगे बढ़ना
अब समय नहीं तेरे पास है।

चल उठ, दौड़ लगा ले,
समय कहां तेरे पास है।

-----------------------


No comments:

Post a Comment