Motivational Poem in Hindi
किस बात से डर रहा है
झूमता है जीवन
घूमती है दुनियां
रंग भरे हैं इसमें
हम मिलें हैं जिसमें।
कहाँ कोई छुपा है
कहाँ कोई घुसा है
निकल जा तू बाहर
किस बात से डर रहा है।
ये दुनियाँ सभी की है अपनी
तू गैर क्यों बन रहा है
सोच कर तू देख
कमजोर क्यों पड़ रहा है।
तेरे बाजुओं में भी है ताकत
खुशियों को बटोर ले
हर किसी को देकर स्नेह
अपने से जोड़ ले।
कर थोड़ा सा साहस
अपने जीवन को सहेज ले
बड़ी खूबसूरत है ये जिंदगानी
खुद से प्यार कर के तू देख ले।
=============
=======
No comments:
Post a Comment