Dec 6, 2018

Motivational Poem In Hindi चुनौती नहीं अगर जिंदगी में


चुनौती नहीं अगर जिंदगी में


चुनौती नहीं अगर जिंदगी में  
प्रगति हो सकती नहीं।
प्रगति की राह पर इसके बिना 
मंजिल मिल सकती नहीं।।

प्रतिदिन की नई-नई समस्यायें
लगाता चुनौतियों का अंबार।
हार अगर मानी नहीं
छोटा पड़ जाता है इसका संसार।।

छोटे छोटे काम में भी, जो घबरा जाता है,  
डर जाता है, वही कमजोर हो जाता है।
चुनौती को चुनौती, नहीं दे पाता है
घुटने टेकने पर, मजबूर हो जाता है।।

चुनौतियां इंसान को मजबूत बनाती है
हार नहीं मानने वाले को मंजिल तक पहुंचाती है।
कठिन से कठिन चुनौती, संकल्प के जुनून से
हल करने वाले को, सपफलता तक पहुंचाती है।।

टेढ़े-मेढ़े रास्ते, मंजिल है बड़ी दूर
चुनौती है सामने, लक्ष्य पाना है जरूर।
-----------------
---------------------------------
------------------

No comments:

Post a Comment