Nov 20, 2018

Motivational Poem In Hindi बहार से भी खूबसूरत


बहार से भी खूबसूरत 


बहार से भी खूबसूरत, 
है मौसम 
सफलता का।

आंखें भव्य रंग-बिरंगे 
उम्मीदों को पाकर
रंगों की नवीन विरासत में
तब्दील हो जाता है। 

तब रंगों का सभ्याचार 
शोखियों में बदल कर मानो 
स्वर्ण युग में आ जाता है। 

आंखों कीं रंगीली, छबीली, 
नशीली रंग से 
रूह भी आनंदित हो जाती है। 

तब महसूस होता है 
जैसे कुदरत ने 
समस्त अद्वितीय सुन्दरता 
हमारे लिए रख दी हो।

-------------------
----------------------------------------
--------------------------

No comments:

Post a Comment