Motivational Poem in Hindi
प्रेम-पथ पर चलने वाले
अपने मन में उत्साह की, नव उर्जा प्रारंभ करो।
कोई क्या कहता है छोड़ो, तुम सबसे प्यार करो।।
प्रेम-पथ पर चलने वाले,
कहाँ किसी से डरते हैं।
आत्म-विश्वास और मनोबल,
सदा उँचा वे रखते हैं।।
अपने मन में उत्साह की, नव उर्जा प्रारंभ करो।
कोई क्या कहता है छोड़ो, तुम सबसे प्यार करो।।
जीवन में हिम्मत और धैर्य
हर दुःख हरते हैं।
अगर हार गये हिम्मत फिर,
कहाँ कुछ वे करते हैं।।
अपने मन में उत्साह की, नव उर्जा प्रारंभ करो।
कोई क्या कहता है छोड़ो, तुम सबसे प्यार करो।।
मान-सम्मान, विश्वास, धैर्य,
क्षमा-शीलता स्वीकार करो।
गले लगेगी दुनियाँ सारी,
प्रेम निवेदन प्रारंभ करो।।
अपने मन में उत्साह की, नव उर्जा प्रारंभ करो।
कोई क्या कहता है छोड़ो, तुम सबसे प्यार करो।।
जब से मन में प्रेम का
अद्वितीय दीप प्रज्ज्वलित हुआ।
बस प्यार हुआ, बस प्यार हुआ,
सारे जग से प्यार हुआ।।
:::::::::::::
No comments:
Post a Comment