Motivational Poem in Hindi
कुछ करने से मन खोता है
पथ में बाधाएँ आती है,
कार्य में बाधा गिनने से।
कुछ करने से मन खोता है,
अपना विश्वास घटाने से।।
मत गिन साथी बाधाएँ,
अब दिखला दे अपनी प्रतिभाएँ।
कुछ करने से ही, कुछ होता है,
चल कर ही राही, मंजिल पाता है।
डर, मन से निकाल कर देख,
कार्य प्रारम्भ, कर के देख।।
मत गिन साथी बाधाएँ,
अब दिखला दे अपनी प्रतिभाएँ।
आज मन के सूनेपन में,
उम्मीदों के दिये जला लो।
बाधाओं को मिटा कर
अपनी नई राह बना लो।।
छोड़ो कल की बीती बातें
अब अपनी प्रतिभा दिखला दो।
कार्य में बाधा गिनने से।
कुछ करने से मन खोता है,
अपना विश्वास घटाने से।।
मत गिन साथी बाधाएँ,
अब दिखला दे अपनी प्रतिभाएँ।
कुछ करने से ही, कुछ होता है,
चल कर ही राही, मंजिल पाता है।
डर, मन से निकाल कर देख,
कार्य प्रारम्भ, कर के देख।।
मत गिन साथी बाधाएँ,
अब दिखला दे अपनी प्रतिभाएँ।
आज मन के सूनेपन में,
उम्मीदों के दिये जला लो।
बाधाओं को मिटा कर
अपनी नई राह बना लो।।
छोड़ो कल की बीती बातें
अब अपनी प्रतिभा दिखला दो।
--------------------------
---------------------------
No comments:
Post a Comment