Aug 20, 2018

Motivational Poem In Hindi बारिश की हल्की बौछार





 Motivational Poem In Hindi

बारिश की हल्की बौछार


बारिश की हल्की बौछार 
तन मन को सहला रही थी।
हवाएं केशों से खेलती 
अपने स्नेह का अहसास दिला रही थी।।

सोंधी सोंधी सुगंध लिए
धरती अपनी गोद में दुलार रही थी।
हरी भरी वनस्पतियां
चारों ओर खिलखिला रही थी।।  

लग रहा था प्रकृति हमें
आगोश में लेने को बांहें फैलाये खड़ी है।
और जिन्दगी 
यह प्रेम पाकर गुदगुदा रही थी।।

लबों को चूमकर कहती है चंचल हवायें, 
जब बोलो मीठा बोलो। 
आंखों को सहलाकर समझाती है, 
जब देखो अच्छा देखो।।

हाथों को थामकर सिखलाती है,
जो करो सबके भले के लिए करो।
जीवन है तो सिर्फ इसी पल है, 
यही पल जीवन है, सबसे प्यार करो।।

00000000000000

No comments:

Post a Comment