Motivational Poem in Hindi
रस की फुहार से
हम सजते रहें
विभिन्न रंगों के पुष्पों से।
क्या मजा एकरस,
एक रंग होकर रहने से।
घरों से निकलकर
प्रकृति के रंगों में मिलने से।
है मजा एकता के सूत्र में बंध कर
दिलों को आनन्दित करने से।
हमारा उत्साह और
उत्सव जुड़े हैं हमारे प्राण से।
नीरस जीवन में भी भर देते हैं
रस की फुहार से।
घोल देते हैं जीवन में नये रंग
कभी सतरंगी सपने बुनने लगते हैं
तो कभी टिमटिमाते तारों को
दीपों के रूप में धरती पर
उतारने की कल्पना करते हैं।
कभी आकाश की
नीलिमा जैसे मोतियों के हार
धरती को पहनाते हैं।
तो कभी भाई बहन
भाई-दूज पर अपने स्नेह का
अनमोल धन लुटाते हैं।
कभी ढोलक की थाप पर
अपनों के साथ कदमों में
थिरकन आ जाती है।
तो कभी हमारा उत्साह और ये उत्सव
जीवन में अद्वितीय रंग
घोल देती है।।
***************
*******
No comments:
Post a Comment