Motivational Poem
युवा तुम हो
तुम हो अल्हड़ यौवन
युवा तुम हो
तुम हो अल्हड़ यौवन।
उद्धाम लहरों को चीरकर
जो अपना मार्ग बनाता
जूझता, लड़ता, संघर्ष करता
लक्ष्य को पाने दुर्गम पथ पर
बढ़ता जाता
धैर्य, साहस और संकल्प भरा
ऐसा जीवन
युवा तुम हो
तुम हो अल्हड़ यौवन।
ह्रदय में प्रेम
मन में मानवता का स्नेह
घर में सभी का आँखों का तारा
सब की उम्मीद सभी का सहारा
शरीर में आकर्षण
और जुनून भरा जीवन
युवा तुम हो
तुम हो अल्हड़ यौवन।
सरहदों पर शोलों से टकराता
राष्ट्र की गरिमा को सम्मान दिलाता
पथ में आये लाख बाधायें
शौर्य के बल पर बढ़ता जाता
करे श्रम निरंतर
साहस और संग्राम जीवन
युवा तुम हो
तुम हो अल्हड़ यौवन।।
No comments:
Post a Comment