हमारे गौरव
भारत के महान ऋषि रचनाकार
वशिष्ठ
इक्ष्वाकु कुल पुरोहित। ‘योग वशिष्ठ’ के रचयिता।
बाल्मीकि
राम-कथा को अमर बना देने वाले संस्कृत ग्रन्थ ‘रामायण’ के रचयिता।
विश्वामित्र
राजर्षि के ब्रह्मर्षि बने ऋषि विश्वामित्र ‘गायत्री मंत्र’ के रचयिता थे।
अगस्त्य
विन्ध्याचल से दक्षिण के क्षेत्र में आर्य संस्कृति का प्रचार और प्रसार किया।
तमिल व्याकरण ‘अगत्तियम्’ के रचयिता।
व्यास
मुनि पराशर के पुत्र, वेदों को संहिताबद्ध करने के कारण ‘वेदव्यास’ कहलाए। ‘महाभारत’, ब्रह्मसूत्र’
तथा ‘अठारह पुराणों’ के रचयिता।
भरद्वाज
विमान विद्या के प्रणेता ऋषि ।
पतंजलि
‘योगसूत्र’ और 'महाभाष्य' (पाणिनी) के व्याकरण ग्रन्थ
‘अष्टाध्यायी’ पर ‘टीका’ के रचनाकार।
याज्ञवल्क्य
महान् विद्वान् एवं तत्ववेत्ता। ‘याज्ञवल्वय-स्मृति’ के रचनाकार।
भृगु
भार्गव वंश के प्रसिद्ध ऋषियों, यथा जमदग्नि, परशुराम आदि के आदि पुरुष।
‘भृगु संहिता’ के रचयिता।
गर्ग
श्री कृष्ण के कुल-गुरु। ‘गर्ग संहिता’ के रचनाकार।
पराशर
महर्षि व्यास के पिता ‘पराशर स्मृति’ के रचयिता।
कपिल
जिनके शाप से सगर पुत्र भस्म हो गए थे।
भारतीय दर्शन की एक शाखा ‘साख्ंय दर्शन’ के प्रणेता।
कणाद
भारतीय दर्शन की एक अन्य शाखा
‘वैशेषिक दर्शन’ के प्रवर्तक और ‘वैशेषिकसूत्र’ के रचयिता।
गौतम
सती अहिल्या के पति, ‘न्याय दर्शन’ के प्रणेता।
नारद
सर्वविद्याविद्, सर्वलोकचारी, विष्णु भक्त, 'नारद स्मृति' के रचयिता।
वशिष्ठ
इक्ष्वाकु कुल पुरोहित। ‘योग वशिष्ठ’ के रचयिता।
बाल्मीकि
राम-कथा को अमर बना देने वाले संस्कृत ग्रन्थ ‘रामायण’ के रचयिता।
विश्वामित्र
राजर्षि के ब्रह्मर्षि बने ऋषि विश्वामित्र ‘गायत्री मंत्र’ के रचयिता थे।
अगस्त्य
विन्ध्याचल से दक्षिण के क्षेत्र में आर्य संस्कृति का प्रचार और प्रसार किया।
तमिल व्याकरण ‘अगत्तियम्’ के रचयिता।
व्यास
मुनि पराशर के पुत्र, वेदों को संहिताबद्ध करने के कारण ‘वेदव्यास’ कहलाए। ‘महाभारत’, ब्रह्मसूत्र’
तथा ‘अठारह पुराणों’ के रचयिता।
भरद्वाज
विमान विद्या के प्रणेता ऋषि ।
पतंजलि
‘योगसूत्र’ और 'महाभाष्य' (पाणिनी) के व्याकरण ग्रन्थ
‘अष्टाध्यायी’ पर ‘टीका’ के रचनाकार।
याज्ञवल्क्य
महान् विद्वान् एवं तत्ववेत्ता। ‘याज्ञवल्वय-स्मृति’ के रचनाकार।
भृगु
भार्गव वंश के प्रसिद्ध ऋषियों, यथा जमदग्नि, परशुराम आदि के आदि पुरुष।
‘भृगु संहिता’ के रचयिता।
गर्ग
श्री कृष्ण के कुल-गुरु। ‘गर्ग संहिता’ के रचनाकार।
पराशर
महर्षि व्यास के पिता ‘पराशर स्मृति’ के रचयिता।
कपिल
जिनके शाप से सगर पुत्र भस्म हो गए थे।
भारतीय दर्शन की एक शाखा ‘साख्ंय दर्शन’ के प्रणेता।
कणाद
भारतीय दर्शन की एक अन्य शाखा
‘वैशेषिक दर्शन’ के प्रवर्तक और ‘वैशेषिकसूत्र’ के रचयिता।
गौतम
सती अहिल्या के पति, ‘न्याय दर्शन’ के प्रणेता।
नारद
सर्वविद्याविद्, सर्वलोकचारी, विष्णु भक्त, 'नारद स्मृति' के रचयिता।
-----------------------------------
------------------------
No comments:
Post a Comment