NAVRATRI PAR VISHESH
आराधना
आओ मिलकर करें, देवी माँ की आराधना।
हो सुख शान्ति, सब की सफल हो साधना।।
माँ तेरे आशीर्वाद से
यह जीवन मिला।
संगी-साथी, रिश्ते-नातों का
प्यार मिला।
मातृ-पिता व मातृभूमि से करूं प्रेम
माँ यह आशीष दो।
विश्व-बंधुत्व की भावना
माँ मन में भर दो।
सार्थक हों जीवन
करें यही शुभकामना।।
आओ मिलकर करें, देवी माँ की आराधना।
हो सुख शान्ति, सब की सपफल हो साधना।।
पले हैं गोद में धरा के,
धरती माँ का नमन करें।
शक्ति मिला प्रगति पथ पर,
सूरज देव का नमन करें।
वायु सा तेज बने जीवन,
इनका सदा रक्षण करें
नदियाँ जीवन-धरा है,
जल का नित्य संरक्षण करें
माँ हृदय में भर दो,
यही प्रेम और दया की भावना।
आओ मिलकर करें, देवी माँ की आराधना।
हो सुख शान्ति, सब की सफल हो साधना।।
--------------------------
No comments:
Post a Comment