Mar 26, 2018

राम राम जी

राम राम जी
सुबह सवेरे
राम-राम जी कहकर
श्रीराम का नाम
लेते हैं।

चलो अच्छा है
कम से कम
वचन से
तो
राममय 
होते हैं।

प्रत्येक मन में
बसते हैं राम
तभी तो
अभिवादन में भी
आते हैं राम
मन को
हर्षित
करते हैं राम।
----------------------------

No comments:

Post a Comment