Motivational Poem In Hindi
अब लौटना होगा बड़ी
मुश्किल
अब लौटना होगा बड़ी
मुश्किल, बड़ी दूर हम निकल आये,
सागर की लहरों पर जैसे,
चंचल किश्ती बहता जाये|
याद है वह पल,
जब तुम्हारे पास खड़ा
था
आँखों में आंसू
हृदय में हाहाकार मचा था|
स्नेह को तरस रहा था मन
वह व्यथा किसे
सुनायें...........
अब लौटना होगा बड़ी
मुश्किल, बड़ी दूर हम निकल आये|
वह शाम जो ढल कर
क्रूर काली रात बनी थी
बिखर गए थे सब सपने
रास्ते में रूकावट खड़ी थी|
अँधियारा भरा वह पल बीता
जब साहस भरा कदम
बढ़ायें..........
अब लौटना होगा बड़ी
मुश्किल, बड़ी दूर हम निकल आये|
जीवन पथ के अन्धेरे को
धैर्य साहस से हटाता
कभी सफलता कभी असफलता
जीवन में पाता
पग नहीं डगमगाये
यही मन को समझाये..........
अब लौटना होगा बड़ी
मुश्किल, बड़ी दूर हम निकल आये,
सागर की लहरों पर जैसे,
चंचल किश्ती बहता जाये|
-------------------------------------
No comments:
Post a Comment