चिर-विजय का मार्ग
विचार
जो सदैव
निराशा और
असफलता का
करते हैं,
उनका
कोई काम
भला कैसे
सफल
होगा।
करना होगा
समृध्दी और
सफलता का
विचार
कर्म होंगे
तब उसी प्रकार
मिलेगा उन्हें
विजय।
चलो चलें
सकारात्मक,
विजयवादी और
शुभ विचारों से
मस्तिष्क को
भरना शुरु
करते हैं।
पराजयवादी
मानसिकता को
तिलांजलि देने का
कार्य शुरु
करते हैं।
हर तरफ
होगा फिर
चिरविजय का
मार्ग प्रशस्त,
जीवन में
होगा फिर
नई आशाओं का
राह प्रशस्त।
जो सदैव
निराशा और
असफलता का
करते हैं,
उनका
कोई काम
भला कैसे
सफल
होगा।
करना होगा
समृध्दी और
सफलता का
विचार
कर्म होंगे
तब उसी प्रकार
मिलेगा उन्हें
विजय।
चलो चलें
सकारात्मक,
विजयवादी और
शुभ विचारों से
मस्तिष्क को
भरना शुरु
करते हैं।
पराजयवादी
मानसिकता को
तिलांजलि देने का
कार्य शुरु
करते हैं।
हर तरफ
होगा फिर
चिरविजय का
मार्ग प्रशस्त,
जीवन में
होगा फिर
नई आशाओं का
राह प्रशस्त।
No comments:
Post a Comment