हौंसला
अगर बुलंदी छूना चाहो
अगर हौंसला बन जाये मन में
साहस और समर्पण हो तन में
जीवन का हर कष्ट तुच्छ होगा
हर तरफ जीत, जीत और जीत होगा |
सब कुछ मिलेंगे अगर पाना चाहो
रख हौंसला अगर बुलंदी छूना चाहो
अगर हौंसला रख कर एक बार देख लोगे
आखिर सफलता पाकर ही दम लोगे
जीवन के कुछ पल बीत गया है
जो बचा है अगर निराशा ने जीत लिया है
हौंसला रख वह निराशा को हरायेगा
जीत तुम्हारी वह दिलायेगा
हौंसला ही जीवन है
हौंसला ही उम्मीद है
हौंसला के बिना कुछ नहीं
ये जीवन रिक्त -रिक्त है
जीत के लिए
हौंसला रखना मन को सीखला लेना
जीत लिया है आधी लड़ाई
पूरी जीत कर दिखला देना
[][][][][][][][][][]
[][][][][][][][][][][][][][]
हौंसला के बिना कुछ नहीं
ये जीवन रिक्त -रिक्त है
जीत के लिए
हौंसला रखना मन को सीखला लेना
जीत लिया है आधी लड़ाई
पूरी जीत कर दिखला देना
अब बैठे नहीं हैं हम
ऐसा नहीं सोच लेना
हर पल मंजिल की तरफ बढ़ रहा है कदम
अब बुलंदी को है छूना ||[][][][][][][][][][]
[][][][][][][][][][][][][][]
No comments:
Post a Comment