Motivational Poem in Hindi
जब तक सपने ना हो साकार
Jab Tak Sapney Na Ho Sakaar
पवन के झोंके बनकर
अलसाए तन में बिजली भरकर
मन में संकल्प सजाकर
उठ चल, बहुत दूर तक चलना है
जब तक सपने ना हो साकार
तब तक चलते रहना है
न थकना है, न रुकना है
हर पल हर क्षण---
उन्हीं सपनों में जीना है
उन्हीं सपनों के लिए लड़ना है
मत रुक, अभी दूर तक चलना है
जब तक सपने ना हो साकार
तब तक चलते रहना है
हर कदम में साहस भरकर
निडरता से तन कर
अनिश्चितता को दूर भगाकर
अभी और आगे बढ़ना है
जब तक सपने ना हो साकार
तब तक चलते रहना है
मानवता के कार्य निभाकर
धैर्य विनम्रता को अपना कर
ध्वजा सफलता का लहरा कर
कीर्ति – पताका फहराना है
जब तक सपने ना हो साकार
तब तक चलते रहना है
चलते रहना है.........|------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------
-----------------------------------------
No comments:
Post a Comment