Motivational Poem In Hindi KVITA kirti
एक इतिहास रचने की बात सोचो
ak Itihas Rachney Ki Baat Sochoo
करो विश्व हित की बात दोस्तों
देगी दुनियां सम्मान दोस्तों
एक इतिहास रचने की बात सोचो
मानव हित की बात सोचो
करो प्रेम की बरसात दोस्तों
तुम्हें करेगी दुनियां सलाम दोस्तों
करो विश्व हित की बात दोस्तों
देगी दुनियां सम्मान दोस्तों
हम किशोर हों या युवा हों ,
प्रौढ़ हों या वृद्ध हों
संकल्प के आगे उम्र नहीं---
ध्येय राह दिखाते हैं
लक्ष्य जब होगा इतना बड़ा
लोग पलकों पर सजाते हैं
करो विश्व हित की बात दोस्तों
देगी दुनियां सम्मान दोस्तों
जिन महापुरुषों ने इस संसार को सजाया है
उन्होंने सदा ही आवाज दिया है---
एक कदम इस ओर बढ़ा कर तो देखो
हजारों कदम तुम्हारे साथ बढ़ेगा
एक इतिहास रचने की बात सोचो
करो विश्व हित की बात दोस्तों
देगी दुनियां सम्मान दोस्तों
No comments:
Post a Comment