Motivational Poem In Hindi
उड़ने की तुम्हारी बारी आयी है
udaney ki tumhari bari aai hai
विस्तृत आकाश सामने पड़ी है, लगाओ पंख
अब उड़ने की अपनी बारी आयी है।
अगर उड़ न सके
कोशिश जारी रखनी है
अपने ऊपर करेंगे मेहनत
उड़ने की अपनी बारी आयी है।
ध्यान से देखो, जानों उन्हें, सीखो उनसे तुम
जीवन में जिसने सफलता पायी, क्या-क्या हैं उसमें गुण
सही कोशिश को आत्मसात करना, क्योकि......
उड़ने की तुम्हारी बारी आयी है।
उमंग हो नया, नये स्वप्न हो साकार
नव-ज्योति जगमगाए, मिटे अन्धकार
ऐसी उम्मीद जगानी है
अब उड़ने की अपनी बारी आयी है।
आओ मानवता के प्रेम से धरती सजाएँ
सब मिलकर गीत गुनगुनाएं
युवाओं के आँखों में सपने जगमगाए,
विस्तृत आकाश सामने पड़ी है उसके, लगाओ पंख
उड़ने की बारी आयी है।
-----------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------
अगर उड़ न सके
कोशिश जारी रखनी है
अपने ऊपर करेंगे मेहनत
उड़ने की अपनी बारी आयी है।
ध्यान से देखो, जानों उन्हें, सीखो उनसे तुम
जीवन में जिसने सफलता पायी, क्या-क्या हैं उसमें गुण
सही कोशिश को आत्मसात करना, क्योकि......
उड़ने की तुम्हारी बारी आयी है।
उमंग हो नया, नये स्वप्न हो साकार
नव-ज्योति जगमगाए, मिटे अन्धकार
ऐसी उम्मीद जगानी है
अब उड़ने की अपनी बारी आयी है।
आओ मानवता के प्रेम से धरती सजाएँ
सब मिलकर गीत गुनगुनाएं
युवाओं के आँखों में सपने जगमगाए,
विस्तृत आकाश सामने पड़ी है उसके, लगाओ पंख
उड़ने की बारी आयी है।
-----------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------
No comments:
Post a Comment