तेरे नाम का ध्वज आकाश में
Tere Naam Ka dhwaj aakash me
लिख दो अपनी कहानी अपने संकल्पो से
कह दो शिखर पर पहुंचोगे अपनी दृढ इरादों से
धरती का मान बढ़ाया, उन्हें है वन्दन
सफल जीवन का दिया आदर्श, उन्हें है वन्दन
जब गिरा उठा कर राह दिखाया, उन्हें है वन्दन
मानवता में प्रेम दर्शाया, उन्हें है वन्दन और अभिनन्दन से ........
लिख दो अपनी कहानी अपने संकल्पो से
कह दो शिखर पर पहुंचोगे अपनी दृढ इरादों से
लहर चूमें गगन को, ऐसा जोश जगाना है
मन में छाया अंधकार, तुम्हें दूर हटाना है
जीवन में प्रकाश भर, नव-ज्योत जलाना
धैर्य धर कर आगे बढ़ना, लक्ष्य को पाना
लिख दो अपनी कहानी अपने संकल्पो से
कह दो शिखर पर पहुंचोगे अपनी दृढ इरादों से
तुझे बनना होगा पर्वत, ज्यों प्रलय में
बनना होगा तुझे कुंदन, जलकर लगन की अग्नि में
तुझे भरना होगा देशप्रेम, अपने ह्रदय में
होगा तब तेरे नाम का ध्वज आकाश में
लिख दो अपनी कहानी अपने संकल्पो से
कह दो शिखर पर पहुंचोगे अपनी दृढ इरादों से
..........................................
...............................
.......................
..........................................
...............................
.......................
No comments:
Post a Comment