Dec 29, 2016

Motivational Poem in Hindi तेरे नाम का ध्वज आकाश में Tere Naam Ka dhwaj aakash me



 Motivational Poem in Hindi 
तेरे नाम का ध्वज आकाश में
Tere  Naam Ka dhwaj aakash me   



लिख दो अपनी कहानी अपने संकल्पो से 
कह दो शिखर पर पहुंचोगे अपनी दृढ इरादों से 

धरती का मान बढ़ाया, उन्हें है वन्दन 
सफल जीवन का दिया आदर्श, उन्हें है वन्दन
जब गिरा उठा कर राह दिखाया, उन्हें है वन्दन
मानवता में प्रेम दर्शाया, उन्हें है वन्दन और अभिनन्दन से ........

लिख दो अपनी कहानी अपने संकल्पो से 
कह दो शिखर पर पहुंचोगे अपनी दृढ इरादों से

लहर चूमें गगन को, ऐसा जोश जगाना है 
मन में छाया अंधकार, तुम्हें दूर हटाना है 
जीवन में प्रकाश भर, नव-ज्योत जलाना 
धैर्य धर कर आगे बढ़ना, लक्ष्य को पाना 

लिख दो अपनी कहानी अपने संकल्पो से 
कह दो शिखर पर पहुंचोगे अपनी दृढ इरादों से

तुझे बनना होगा पर्वत, ज्यों प्रलय में 
बनना होगा तुझे  कुंदन, जलकर लगन की अग्नि में 
तुझे भरना होगा देशप्रेम, अपने ह्रदय में 
होगा तब तेरे नाम का ध्वज आकाश में 

लिख दो अपनी कहानी अपने संकल्पो से 
कह दो शिखर पर पहुंचोगे अपनी दृढ इरादों से

..........................................
...............................
.......................

No comments:

Post a Comment