Motivational Poem In Hindi
नव वर्ष के अभिनंदन पर
Nav Varsh ke abhinandan par
नव वर्ष के अभिनंदन पर, गीत नया हम गाएंगे
संकल्पों के आकाश पर, उड़ान भरते जाएंगे
मन में उल्लास भरा है
जीवन में आस भरा है
कुछ कर गुजरने का विश्वास भरा है
आओ हम सब उत्साह जगाएं
नव वर्ष के अभिनंदन पर, गीत नया हम गाएं
नया साल है, नव विहान है, नई सोच जगाएंगे
संकल्पों के आकाश पर, उड़ान भरते जाएंगे
ऊर्जा की नव-धारा बनकर
नव-दिशा में कदम बढाकर
धैर्य-धीरज धर कर
आओ हम सब सपने सजाएं
नव वर्ष के अभिनंदन पर, गीत नया हम गाएं
उन्नति की आशा लेकर, आदर्श नया बनायेंगे
संकल्पों के आकाश पर, उड़ान भरते जाएंगे।
नव वर्ष के अभिनंदन पर, गीत नया हम गाएंगे
संकल्पों के आकाश पर, उड़ान भरते जाएंगे॥
संकल्पों के आकाश पर, उड़ान भरते जाएंगे
मन में उल्लास भरा है
जीवन में आस भरा है
कुछ कर गुजरने का विश्वास भरा है
आओ हम सब उत्साह जगाएं
नव वर्ष के अभिनंदन पर, गीत नया हम गाएं
नया साल है, नव विहान है, नई सोच जगाएंगे
संकल्पों के आकाश पर, उड़ान भरते जाएंगे
ऊर्जा की नव-धारा बनकर
नव-दिशा में कदम बढाकर
धैर्य-धीरज धर कर
आओ हम सब सपने सजाएं
नव वर्ष के अभिनंदन पर, गीत नया हम गाएं
उन्नति की आशा लेकर, आदर्श नया बनायेंगे
संकल्पों के आकाश पर, उड़ान भरते जाएंगे।
नव वर्ष के अभिनंदन पर, गीत नया हम गाएंगे
संकल्पों के आकाश पर, उड़ान भरते जाएंगे॥
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Post a Comment