Motivational Poem in Hindi
गीत मेरा प्राण है
geet mera prran hai
गीत गाता हूँ मैं, गीत में मेरे प्राण हैं
गीत से ही अधर और चेहरे पर मधुर मुस्कान है
हार नहीं जीत है जीवन
गीत अरमान है
गीत नव विहान है
जीवन का यह वरदान है
गीत मेरा जीवन, गीत मेरा प्राण है
हर जीत में गीत है, गीत में ही सम्मान है
गीत मीत है
गीत प्रीत है
गीत रीत है
मानवता के प्रेम का
प्रतीक है
सूरज की किरणों की गर्माहट संगीत है
पंक्षियों की चहचाहट गीत है
गीत गाता हूँ मैं, गीत में मेरे प्राण हैं
गीत से ही अधर और चेहरे पर मधुर मुस्कान है॥
No comments:
Post a Comment