Nov 18, 2016

Motivational Poem In Hindi सुख की कमी नहीं sukh ki kami nahin



Motivational Poem In Hindi
सुख की कमी नहीं 
sukh ki kami nahin

गिर गए अगर राह में 
उठ कर चल देना तुम 
नहीं खोना हौंसला अपना 
फिर नई राह, नई मंजिल और होगे तुम । 

दुःख है जीवन में तो 
सुख की भी कमी नहीं 
गिरने वाले गिर कर उठते हैं 
पहुंचते हैं शिखर पर वही। 

नहीं घबराना, जीवन में, कभी भी 
हार मानना भी कभी नहीं 
धीरज रखना संकट में 
धैर्य खोना भी कभी नहीं।

हार के बाद केवल जीत हो 
जीत से ही प्रीत लगाना 
संकट से लड़ना, आगे बढ़ना 
जीवन का यही रित बनाना।

रित बना कर प्रीत सजाना 
सफलता का ध्वज फहराना 
मानवता के आँगन में 
प्रेम का संगीत सुनाना॥ 
---------------------
-------------------------------
-------------------------------------------------    

No comments:

Post a Comment