Nov 17, 2016

Motivational Poem In Hindi सफलता के संगीत से safalta ke sangeet se



Motivational Poem In Hindi
सफलता के संगीत से 
safalta ke sangeet se

संकल्पों से चलो सजाएँ अपनी कंटीली राहों को, 
मेहनत से चलो सँवारे अपनी सफलता की राहों को।

 वह राह जो दुर्गम है 
वह राह जो अनुशीलन है 
वह राह जो सरगम है 
वह राह जो जीवन दे, मजबूत इरादों को 
सूरज भी रंग दे अपनी किरणों से तुम्हारी आशाओं को,
मेहनत से चलो सँवारे अपनी सफलता की राहों को।

श्रेष्ठ पहचान बनी रहे 
जिंदगी ना अधूरी रहे 
निश्चयों से न दुरी रहे 
अभिलाषा भी सुनहरी रहे, उच्चता पाने को
संकल्पों से चलो सजाएँ अपनी कंटीली राहों को, 
मेहनत से चलो सँवारे अपनी सफलता की राहों को।

हौसला बुलंदी पर 
पहुँचने का बनाया करो 
प्रीत का गीत सफलता के 
संगीत से सुनाया करो 
अपनी धरातल को कभी भुलाओ नहीं 
हर क्षण जिंदगी को सजाया करो, शिखर पर आने को
सूरज भी रंग दे अपनी किरणों से तुम्हारी आशाओं को,
मेहनत से चलो सँवारे अपनी सफलता की राहों को।

संकल्पों से चलो सजाएँ अपनी कंटीली राहों को, 
मेहनत से चलो सँवारे अपनी सफलता की राहों को।

------------------------------
------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------
  

No comments:

Post a Comment