Motivational Poem In Hindi
कभी रुठे हुए चेहरे
kabhi ruthe huey chehrey
तुम्हारी चाहत से बढ़कर
मेरे लिए सहारा और क्या होगा
तुम्हारी प्रीत से बढ़कर
मेरे लिए किनारा और क्या होगा
कभी ताने, कभी शिकवे, कभी रूठे हुए चेहरे
बताओ, हमारे सपनों का हाल क्या होगा
मिलन की राह में रोक लगा दिए तुमने
सोचो अंजाम हमारा क्या होगा
तुम्हारी याद से बढ़कर अधिक प्यारा
और अब क्या होगा
कभी ताने, कभी शिकवे, कभी रूठे हुए चेहरे
बताओ, हमारे सपनों का हाल क्या होगा
ख्याल आया जब अपने सपनों का
सपने नाकाम हो गए तो क्या होगा
बीत रही स्वप्निल नयनो में जीवन
पलक खोल दोगे तो क्या होगा
कभी ताने, कभी शिकवे, कभी रूठे हुए चेहरे
बताओ, हमारे सपनों का हाल क्या होगा
पल-पल बीते जिंदगी,
उम्र निकलती जाती,
कब करोगे फैसला,
जीवन कहाँ ठहरती
कभी ताने, कभी शिकवे, कभी रूठे हुए चेहरे
बताओ, हमारे सपनों का हाल क्या होगा
No comments:
Post a Comment