Motivational Poem In Hindi
तुम युवा हो
Tum Yuba hoo
तुम युवा हो,
तुम में ही है विश्वास
पतझड़ को जो रौंद दे
वह तुम ही हो मधुमास
हौसला बुलंद रहे इतना तुम्हारा
विजय आकर चुमे भाल तुम्हारा।
तुम युवा हो,
तुम में ही है विश्वास
तुम ही आस हो,
तुम ही उल्लास,
जोश हो ,जुनून हो
जीने के उसूल हो
तुम युवा हो,
तुम में ही है विश्वास
तुम्हें नहीं रुकना होगा
जीवन पथ पर नहीं झुकना होगा
मन में उमंग बसी रहे
विजय की ज्योति जलती रहे
तुम युवा हो,
तुम में ही है विश्वास
ज्ञान प्रखर होता रहे
रश्मियों की नवकिरण सजता रहे
साँस की लहर जगमगाता रहे
मन को उमंग दिलाता रहे
तुम युवा हो,
तुम में ही है विश्वास
विजय पाकर उतारना क्षितिज से
बुलन्दियॊ का सितारा बनकर
कोटि कोटि हारे हुए पथिकों के लिए
ज्ञान और स्नेह की दीपमाला बनकर
तुम युवा हो,
तुम में ही है विश्वास॥
No comments:
Post a Comment