Motivational Poem In Hindi
जीवन पथ पर चलते जाना
Jivan Path Par Chalte Jana
अगर बड़ा हो लक्ष्य तुम्हारा
लेकर संकल्प का सहारा
जीवनपथ पर चलते जाना
जब तक मिले न लक्ष्य तुम्हारा
अगर बड़ा हो लक्ष्य तुम्हारा, जीवनपथ पर चलते जाना
सपने बनते है बिगड़ते है
नहीं मिलते दुबारा
पल-पल बदले
जीवन हमारा
अगर बड़ा हो लक्ष्य तुम्हारा, जीवनपथ पर चलते जाना
सुख-दुःख और फूल-कांटे
जीवन में भरा है सारा
अभी आशा कभी निराशा
ऐसे ही चलता जीवन हमारा
अगर बड़ा हो लक्ष्य तुम्हारा, जीवनपथ पर चलते जाना
आते-जाते, उठते-बैठते
दिल में आते सवाल
सदा मानव हित में
होते क्यों नहीं कार्य
अगर बड़ा हो लक्ष्य तुम्हारा, जीवनपथ पर चलते जाना
कभी अगर मन अनुरुप
हो अगर न काम
मन में तनिक अवसाद न आये
तभी तो जीवन बने महान
अगर बड़ा हो लक्ष्य तुम्हारा, जीवनपथ पर चलते जाना
इस धरती पर, इस जीवन में
कुछ लोग ऐसे होते हैं
जो औरों को जीवन देते हैं
मानों अमृत-घट होते हैं
अगर बड़ा हो लक्ष्य तुम्हारा, जीवनपथ पर चलते जाना॥
No comments:
Post a Comment