Motivational Poem In Hindi
राह बता कर चले गये
raah bta kar chaley gaye
हमें बहला कर, बातें बना कर
जीवन का लक्ष्य बताकर
चले गये...........
\जरूरत थी जब मार्गदर्शन की,
सहारे की, बेसहारा बनाकर
चले गये...........
बातें हौसला रखने का
जीवन में कभी नहीं डरने का, संकट से लड़ने का
राह बता कर चले गये...........
कोई भी हो माहौल, कैसा भी हो मंच
उसमें घुल-मिल जाने की
बात समझा कर चले गये...........
प्रेम से, साहित्य से, संस्कार से, नम्रता से
जहाँ भी जाओ, सभी के मन में छवि अपना बनाओ
यही लोकप्रिय बनने का गुण, सीखाते चले गये...........
मानव जीवन को और अधिक उत्तम बनाने का
राह सुझाकर, विश्वाश दिलाकर
चले गये...........
कभी कला से, कलाकार बनकर
कभी अध्यात्म से, आचार्य बनकर, कभी भाषा से, साहित्यकार बनकर
ऊँच-नीच का भेद छोड़कर
श्रेष्ठ मानव बनकर , चले गये...........
लोकहित में अध्यात्म, उत्तम करे विचार
जीवन की यह अंतिम महत्त्वपूर्ण अभिलाषा
पूरा करने का भार, प्यार से देकर
चले गये...........चले गये.........
चले गये..........
No comments:
Post a Comment