Motivational Poem In Hindi
लक्ष्य नहीं असंभव है
Lakshey nahin asnbhav hai
कमर कसो ओ वीर युवाओं,
अनंत भविष्य सामने है
बढ़ चलो, कुछ कर दिखाओ,
समस्त विश्व सामने है
महान त्याग द्वारा ही, महान कार्य संभव है
मोहजाल, आलस से निकलो, लक्ष्य नहीं असंभव है
मष्तिष्क को उच्च आदर्श से भर कर
मन में उच्च विचार रख कर,
एक लक्ष्य अपनाना होगा।
उसी लक्ष्य को जीवन कार्य समझ कर
हर पल, हर क्षण, दिन और रात
उसी का चिन्तन, उसी का मनन,
उसी का कार्य करना होगा
कमर कसो ओ वीर युवाओं,
महान कार्य संभव है
बढ़ चलो, कुछ कर दिखाओ,
लक्ष्य नहीं असंभव है ॥
No comments:
Post a Comment