Motivational Poem In Hindi
समय के हर पल के साथ
samay ke har pal ke saath
हर पल हम एक अहसास करते हैं
समय के साथ जीवन की लय बदलते हैं
जीवन महत्त्व रखता है
समय के साथ
शब्द महत्त्व रखता है
अपने अर्थ के साथ
ज्ञान महत्त्व रखता है
अपने ओज पूर्ण कार्य के साथ
प्रेम महत्व रखता है
समर्पण के साथ
हर पल हम एक अहसास करते हैं
समय के साथ जीवन की लय बदलते हैं
पल-पल परिवर्तित है यह जीवन
कभी आशा कभी निराशा
कभी जीत कभी हार
पल भर में खुशियाँ
पल भर में अवसाद
जीवन महत्व रखता है
समय के हर पल के साथ
हर पल हम एक अहसास करते हैं
समय के साथ जीवन की लय बदलते हैं
मानवता विचलित होकर, पुकार रही है
दूरियाँ हृदय की हृदय से, बढ़ती जा रही है
मानव में संवेदना मानव होने का, घटती जा रही है
समय के साथ जीवन का लय, बदलती जा रही है
हर पल हम एक अहसास करते हैं
समय के साथ जीवन की लय बदलते हैं
जब भी मानवता का ह्रास होगा
श्री राम श्री कृष्ण का इतिहास याद आएगा
प्रभु ने गीता में भी कहा है
मानव बन कर धरती पर अवतरण का पल आएगा
समय के साथ जीवन का लय, फिर बदल जायेगा
मानव को मानवता से अद्वितीय स्नेह हो जायेगा॥
No comments:
Post a Comment