Motivational Poem In Hindi
विजय रथ पर हो कर सवार
Vijay rath par ho kar swar
विजय रथ पर हो कर सवार
आ रही किरणें हजार
लक्ष्य के पथ पर हम बढ़ेंगे
आलस और अभिमान त्यागे
समय धन है, शीघ्रता करें हम
हृदय में संकल्प विराजे
आ रही किरणें हजार
आदर्श हमारे राम-कृष्ण हैं
रामायण और गीता देंगे ज्ञान
मार्गदर्शक बन कर साथ चलेंगे
उपनिषद, वेद और पुराण
विजय रथ पर हो कर सवार
आ रही किरणें हजार
सत्यं शिवम् सुंदरम दर्शाती
जीवन पथ पर बढ़े कदम
धैर्य-साहस और चैतन्य जगा दे
सफल होगा तब यह जनम
विजय रथ पर हो कर सवार
विश्व मानव का प्रेम-प्यार
यही हो इस जीवन का आकार
मान लो इसे आधार
बना लो इसे जीवन का सार
विजय रथ पर हो कर सवार
आ रही किरणें हजार॥
No comments:
Post a Comment