Aug 2, 2016

Motivational Poem In Hindi - नई पहल - Nai Pahal


Motivational Poem In Hindi
नई  पहल
Nai Pahal

कहाँ गई वह जीवन शैली 
कहाँ गए वह उच्च विचार 
जीवन की आपाधापी में 
पाल लिए हो चिन्ता, जो है चिता सामान

जो बातें देती है खुशियां 
आज मन को नहीं भाती
 पुरानी बातें कहकर जिसे
आज की युवा नहीं अपनाती 
  
संयम, सहनशीलता और धैर्य को छोड़ा 
' जीवन में होंगे सफल ' का राह जोड़ा 
फिर हर समय चिंतित और डिप्रेशन में रहना 
यह नई पहल नहीं, जीवन से मुख है मोड़ना 
छोड़ दो इन सारी  बातों को 
तनाव भरी रातों को 
जीवन की छोटी-छोटी खुशियों में छुपी है 
खोजो इन में अपनी राहों को




भय, चिंता, तनाव 

सपनों में छिपा है कल्पना 
कल्पना में रहता है सृजन 
सृजन से बनता विचार 
विचार से उपजता है कर्म 

सपनों को कार्य तक 
लाता है मष्तिष्क 
और मन के विचार 
फिर कहाँ से आता है भय, चिंता, तनाव 

इसके आते ही जीवन में शुरू होता है 
निराशा  और अवसाद  का आसार 
और रोगों के आने का रास्ता बनाता है
मानसिक-तनाव को करता है साकार 

नई पहल में आप करें उपाय 
बात-बात में मुस्कुराइए 
हँसिये - हंसाइये और खिलखिलाइये
फ़िक्र को टाल दीजिये, ख़ुशी को गले लगाइये

फ़िक्र करने से संकट नहीं हटता है 
बल्कि सभी मानसिक-रोग लगता है 
फ़िक्र छोड़, इक बार खुश रह कर देखों तो मित्रों
इससे क्या-क्या मिलता है ॥

No comments:

Post a Comment